छात्रवृत्ति आवेदन करने से पहले नोटिस जरूर पढ़ें
Search On Google Bharat Job Alerts
- सबसे पहले आपको अपना आधार चेक करना हैं कि आपका Bio-metric अपडेट है या नहीं और आधार में आपका नाम एवं जन्मतिथि आपके मैट्रिक मार्कशीट के अनुसार है या नहीं। अगर कुछ भी गलत है तो सुधार के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर से संपर्क करें।
- बैंक अकाउंट आपके नाम का होना चाहिए और आधार से Kyc अपडेट (Link) होना चाहिए क्योंकि डीबीटी के माध्यम से आपके अकाउंट में रुपया भेजा जाता है Govt. के द्वारा। अगर आपने अभी तक केवाईसी अपडेट चेक नहीं किया तो अपने नजदीकी सीएसपी सेंटर जाएं और जाकर चुटकी लगा कर चेक करलें अगर केवाईसी अपडेट नहीं है तो अपने बैंक से संपर्क करें और केवाईसी अपडेट करा लें।
- सत्र (Session) क्या है? Example:- अगर आपने किसी भी बोर्ड से 2021 में मैट्रिक पास किया है और आपने इंटरमीडिएट में नामांकन करा लिया है किसी भी कॉलेज में तो आपका सेशन :-2021 to 2023 होगा।
- शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) क्या है? अगर आपका Intermediate सेशन 2021-2023 है तो आपका Academic Year:- 2021-2022 & 2022-2023 होगा।
- सत्र (Session) क्या है? Example:- अगर आपने किसी भी बोर्ड से 2021 में Intermediate पास किया है और आपने Graduation में नामांकन करा लिया है किसी भी कॉलेज में तो आपका सेशन:-2021 to 2024 होगा।
- शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) क्या है? अगर आपका Graduation सेशन 2021-2024 है तो आपका Academic Year:- 2021-2022, 2022-2023, 2023-2024 होगा।
- इसी प्रकार सभी कोर्स (Under 10th/Inter/Graduation/B.Ed/ITI/Diploma/Etc.) का सेशन भी होता है और एकेडमिक ईयर। छात्र एवं छात्रा अपने Session और Academic Year दोनों का ध्यान रखें आप किसी भी स्कॉलरशिप से वंचित नहीं रहेंगे। ~धन्यवाद~