सर्च कोड यहां डालकर सर्च करें

Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojna-2022 के लिए आवेदन OPEN

    

 View All Scholarship Update

 View All Jobs

 Apply Online-2022

News:- जो स्टूडेंट (GEN/OBC/SC/ST) 2022 में बिहार बोर्ड से 10th पास किये हैं उनके लिए मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना  के तहत स्कॉलरशिप बिहार सरकार के द्वारा चालू कर दिया गया है।




आईडी और पासवर्ड नहीं आने के कारण

  1. बिहार बोर्ड इंतजार में है कि सभी Student आवेदन कर दें ताकि एक साथ सभी का आईडी पासवर्ड भेजा जाए।
  2. आप एक दूसरे की मदद करें जानकारी देने में ताकि सभी स्टूडेंट का आईडी & पासवर्ड एक साथ आ जाए लिस्ट में नाम होने के बाद भी बहुत ऐसे Student अभी भी अनजान है।
  3. जो भी स्टूडेंट का आवेदन किसी कारणवश रद्द हो रहा है उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जा रहा है डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए।
  4. और जो Student को मैसेज आया है कि उनका आवेदन स्कूल कॉलेज Name Mismatch के कारण रद्द किया गया, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता है।
  5. और जो स्टूडेंट आधार कार्ड में अभी तक सुधार नहीं किए तत्काल सुधार करवा ले चाहे आप किसी भी सेशन के स्टूडेंट हो।

 News Date: 03-01-2023

BIHAR GOVT. 10TH FINAL-2021 SCHOLARSHIP

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना-2022

*Bihar का No. 1 Student Alert Portal *

Important Dates

  • Application Start Date : 01.01.2023
  • Application Last Date: 07.01.2025

Application Fee

  • आवेदन करने में कोई चार्ज नहीं लगेगा

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 क्या है ?

           यह बिहार सरकार की ही एक योजना है जो उच्च शिक्षा को आगे बढाने के लिए सभी छत्र/छत्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए मदद करती है। इस मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सभी छात्राओं को जो फर्स्ट डिवीज़न से पास होते है उनको 10,000 रुपये की राशि देती है। यह एक ऐसा निर्णय है जो बिहार सरकार ने छात्राओं के अच्छे भविष्य के लिए लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह योजना 4 योजना को मिलाकर बनाई गई है, और वह कौन सी 4 योजना है उनके नाम हम आपको नीचे बताते है।

  1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
  2. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
  3. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना
  4. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना

HOW TO APPLY 

 STEP-1

ऊपर इंस्ट्रक्शन में दिए गए सभी बॉक्स को टिक करना है

STEP-2

STEP-3

बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा

Require Documents  Details

 आवेदन करने में कौन-कौन स दस्तावेज लगेगा

STEP-1 (Registration)

  1. स्टूडेंट का आधार में बायोमैट्रिक अपडेट होना अनिवार्य है।
  2. बैंक अकाउंट से आधार केवाईसी अपडेट होना चाहिए।  
  3. 10th Marksheet Details  & Upload 
  4. Aadhaar Card Details & Upload
  5. Bank Passbook Details
  6. Mobile No for OTP Verification करना होगा। 
  7. Email Id for OTP Verification करना होगा।

STEP-2 (Final)

  1. Income Certificate Father/Mother for Upload Under 400kb PDF file Download Income Certification
अगर कुछ भी बदलाव होता है तो यहां पर ऑटोमेटिक अपडेट कर दिया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp1

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads