सर्च कोड यहां डालकर सर्च करें

BSEB 10TH FINAL-2024, ANSWER KEY OUT

  BSEBMF2

3BSEB PATNA STUDENT GROUP-1  JOIN HERE

 View All Jobs

 Download Result

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है परीक्षार्थी https://biharboardonline.com/Grievance/Objection/ExamSearch पर जा कर आंसर की चेक कर सकते है यह अंसार की मैट्रिक परीक्षा में पूछे गए 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए जारी की गई है बोर्ड ने कहा कि प्रश्नों के उत्तरों को लेकर अगर किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति है तो वह बोर्ड की वेबसाइट https://biharboardonline.com/Grievance/Objection/ExamSearch पर जा कर 14 मार्च शाम 5 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते है।

BSEB MATRIC FINAL EXAM 2024

बिहार का No. 1, Student Alert Portal *

DATE


FEE DETAILS


NEWS

आवश्यक सूचना
BSEB PATNA

 बिहार बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी : बिहार बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक विद्यार्थी की जांच की जाएगी। दो बार परीक्षा केंद्र परिसर में तथा एक बार वीक्षक द्वारा कक्षा में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की जाएगी। लगभग 25 छात्रों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

छात्रों की जांच के बाद वीक्षकों को शपथ पत्र भरना होगा। अगर इसके बाद छात्र कदाचार करते या नकल करते पाए जाते हैं तो ऐसे में संबंधित शिक्षक पर भी कार्यवाही होगी। Bihar Board Exam Guidelines 2024 के अनुसार उत्तर पुस्तिका के पहले पन्ने के बाई तरफ केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम छात्रों द्वारा भरा जाएगा। इसके अलावा प्रश्न पत्र के सेट कोड को उत्तर पुस्तिका में नीले या काले बाल पेन से भरा जाएगा।

उत्तर पुस्तिका के दाहिने भाग में प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में भरा जाएगा। इसके अलावा छात्रों को प्रश्न पत्र क्रमांक एवं पूरा नाम और विषय का नाम लिखकर वही हस्ताक्षर करना है। बीच वाले भाग को परीक्षार्थी छोड़ेंगे क्योंकि यह भाग परीक्षक द्वारा भरा जाएगा। उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर नहीं होगा तो OMR रद्द माना जाएगा।

Bihar Board Exam 2024 Admit Card पर अंकित निर्देश

  • परीक्षा हॉल में दूसरे परीक्षार्थी से बातचीत किया तो निष्कासित होंगे।
  • परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी।
  • छात्र द्वारा केंद्र में आपस में बातचीत करने, एक दूसरे की मदद करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिए जाएंगे।
  • OMR पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर OMR रद्द हो जाएगा।
  • परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे तक बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Bihar Board Exam Guidelines 2024 New Big Update

30 मिनट पहले तक केंद्र पर मिलेगा प्रवेश : Bihar Board Exam Guidelines 2024 के अनुसार के अनुसार छात्रों को परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। पहली पारी के लिए 9:00 तक तथा दूसरी पारी के लिए 01:30 तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले दो बार विद्यार्थियों की जांच की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा हॉल में भी एक बार जांच की जाएगी एवं छात्राओं के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। सभी विधार्थी एक बात का विशेष ध्यान रखें की यदि आप 1 मिनट भी देरी से परीक्षा केंद्र आये तो आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

  • 1st Shift – (9:30 am to 12:45pm)
  • 2nd Shift – (02:00 pm to 5:15 pm)

Bihar Board Exam Guidelines 2024 के अंतर्गत दिशानिर्देश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं जाएंगे, अर्थात परीक्षार्थी को बिना जूता मौजा के ही परीक्षा देने होंगे।

Bihar Board Exam Guidelines 2024 Latest Update

परीक्षा केंद्र के बाहर शीट प्लानिंग चिपकानी होगी : परीक्षा कक्ष में एक रोल कोड के सभी परीक्षार्थियों को उनके रोल नंबर के अनुसार आरोही क्रम में बैठाया जाएगा। परीक्षा कक्ष की सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी की परीक्षा कक्ष में एक रोल कोड के सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें, जिससे उनके मुद्रित रोल नंबर वाली उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच वितरित करने में कोई परेशानी ना होने पाए।

इससे परीक्षा के समाप्त होने पर उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को संग्रहित करने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी। एक कोड के परीक्षार्थी को आरोही क्रम में बैठने के बाद दूसरे कोड के परीक्षार्थी को बैठने हेतु सीट निर्धारित किया जाएगा।

 Bihar Board Exam Guidelines 2023 Important Link

Bihar Board 10th Exam 2024 कब होगा?

Bihar Board Matric Exam 15 फरवरी 2024 से आयोजित होगी।

Bihar Board 12th Exam 2024 कब होगा?

Bihar Board Inter Exam 1 फरवरी 2024 से आयोजित होगी।


BSEBMF24
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp1
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads