Name of
service:- |
Shauchalaya Online Apply In Bihar |
Post Date:- |
21/05/2023 |
Mission:- |
Swachh Bharat Mission |
Amount:- |
12,000/- |
List:- |
Bihar Shochalay Yojana List |
Apply Mode:- |
Online & Offline |
Short
Information:- |
Bihar Shochaly Online Apply यह योजना
बिहार सरकार ने अपने रोज्यों के नागरिकों के लिए चलाई है। इस योजना के तहत राज्य
के जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोग है उनके लिए शौचालय बनवाने के लिए सरकार
द्वारा आर्थिक मदद की जाती है। इसकी मदद से लोग अपने घरों में शौचालय का बांध
सकते है। इसके लिए आपको Bihar Sochalay Online apply करना होगा। ऑनलाइन शौचालय
रजिस्ट्रेशन कैसे करते है और इससे जुड़ी सभी जानकारी हमने आपको नीचे दी है। |
ग्रामीण शौचालय
योजना क्या है? Swachh Bharat Abhiyan (toilet online) योजना के
माध्यम से ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन की मदद से लोगो को बाहर शौचालय करने के लिए
जाना नहीं पड़ेगा और साथ ही लोग भी कम बीमार पड़ेंगे। इस योजना के तहत लोगो को
शौचालय बांधने के लिए 12,000 रुपए दिए जाते है। इस योजना से जिन लोगो के पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे
नहीं है वह लोग भी शौचालय बना पाएंगे। इस तरह से गरीब लोग भी इस योजना का लाभ
उठाकर अपने घरों में शौचालय बना कर इसका इस्तेमाल कर सकते है। साथ उन्हे
स्वच्छता की आदत भी पड़ जाएगी। अगर आप भी इस Bihar Shauchalya योजना का लाभ
उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको Online Apply करना पड़ेगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए Online Apply कैसे करते है
उसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है। लोहिया स्वच्छ
बिहार अभियान क्या है? लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) ऐसा मिशन या अभियान है जिसके के माध्यम से बिहार राज्य
के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है जिसे केन्द्र
प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्य सम्पोषित
लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों से पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के माध्यम से बिहार राज्य के 1.66 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा बिहार को
पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है। लोहिया स्वच्छ बिहार
अभियान की तर्ज पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत बिहार सरकार ने कई कार्य
योजनाएं भी शुरू करी जिनमें गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों यथा; बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों
में गंगा किनारे अवस्थित 61 प्रखंडो के 307 पंचायतो में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य है । बिहार शौचालय
योजना का उद्देश्य
यह भी पढ़े :-
बिहार शौचालय
निर्माण योजना के लाभ
क्या ग्रामीण
शौचालय योजना का लाभ देश के सभी नागरिको को दिया जाएगा? प्रधानमंत्री हर घर शौचालय योजना के माध्यम से देश के सभी
ऐसे गरीब परिवार जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है उनको शौचालय बनवाने के लिए सहायता
राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, इसके अंतर्गत
सबसे पहले उन लोगों को चुना जाता है | नीचे पोस्ट में
हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को बिहार शौचालय सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा
तथा किन लोगों को इस योजना के द्वारा लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा | किसे मिलेगा इस
योजना का लाभ
इन्हे शौचालय
योजना का लाभ नहीं मिलेगा
यह भी पढ़े :- शौचालय योजना में
आवेदन के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं? Documents Required
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते
हैं Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online |
Important Link
New Applicant Registration |
|
Bihar Sochalay
Online Apply |
|
Bihar Shochalay
CSC Login |
|
Bihar Sochalay
Form PDF Download |
|
Bihar Shochaly
Official Website |
|
Lohiya Swachh
Bihar Abhiyan Mobile Application |
|
Lohiya Swachh
Bihar Abhiyan Official YouTube |
|
Lohiya Swachh
Bihar Abhiyan Official Website |
|
Bihar Official
Website |