राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना - 800006
(National Merit-cum-Means Scholarship Scheme)
राष्ट्रीय आय–सह–मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षणिक सत्र 2024-25 (प्रोजेक्ट वर्ष 2025-26) के लिए कक्षा VIII में अध्ययनरत छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। परीक्षा की विस्तृत जानकारी निम्नवत है:
राष्ट्रीय आय–सह–मेधा छात्रवृत्ति योजना – शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए "राष्ट्रीय आय–सह–मेधा छात्रवृत्ति योजना" (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत सफल छात्र-छात्राओं को राज्य या राजकीय/राजकीयकृत/राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष ₹12000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।